25 दिसम्बर 2025

  • कुरआन न सिर्फ हमारी दुनिया की जीवन-रेखा है, बल्कि आखिरत में भी यह हमारा सबसे बड़ा सहारा और सिफारिशी बनेगा। पैगंबर मुहम्मद ﷺ ने कुछ सूरहों के पढ़ने को विशेष फ़ज़ीलत बताया है, जो कयामत के डरावने और भयानक माहौल में अपने पाठक के लिए ढाल और सुकून बनकर आएँगी। इनमें से दो सूरहों का वर्णन तो बहुत ही खास तरीके से किया गया है।

    सवाल: वो कौनसी दो चमकती हुई सूरहें हैं जो कयामत के दिन उसके पढ़ने वालों के साथ इस तरह आएँगी जैसे दो बादल या दो साये हों?

    • A. सूरह बक़रह, सूरह आले-इमरान
    • B. सूरह फातिहा, सूरह बक़रह
    • C. सूरह यासीन, सूरह मुल्क
    • D. सूरह अल-फ़लक, सूरह अन-नास

About IslamicSawalJawab.in


अस्सलामु अलैकुम! islamicsawaljawab.in में आपका इस्तेक़बाल है। अल्हम्दुलिल्लाह! हमारा मक़सद – अवाम तक कुरआन, हदीस और इस्लामी तालीमात को सवाल-जवाब के आसान अंदाज़ में हिन्दी ज़ुबान में आम किया जाए।

हमारी यह कोशिश है कि सही इल्म हर किसी तक पहुँचे — चाहे मुस्लिम हो या ग़ैर-मुस्लिम! ताकि हर इंसान अपने रब के पैग़ाम को आसानी से समझ सके और अपनी दुनिया व आख़िरत सँवार सके।

🤲 आपकी दुआओं के तलबगार। जज़ाकुमुल्लाहु ख़ैरन कसीरा। आपका दिन भाई – मोहम्मद सलीम